होम मोहाली टेस्ट ख़त्म - दूसरे दिन भारत 271/6 पर

खेल-संसार

मोहाली टेस्ट ख़त्म - दूसरे दिन भारत 271/6 पर

भारत ने तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। अश्विन (57) और जडेजा (31) क्रीज पर हैं। भारत की ओर से किसी ने भी आज लंबी पारी नहीं खेली जिसके काऱण ही टीम इंडिया ने मात्र 204 रनों पर ही 6 विकेट खो दिए थे।

मोहाली टेस्ट ख़त्म - दूसरे दिन भारत 271/6 पर

मोहाली. भारत ने तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। अश्विन (57) और जडेजा (31) क्रीज पर हैं।

भारत की ओर से किसी ने भी आज लंबी पारी नहीं खेली जिसके काऱण ही टीम इंडिया ने मात्र 204 रनों पर ही 6 विकेट खो दिए थे। भारत की ओर से टीम इंंडिया के कैैप्टन विराट कोहली ने 62 रनों का योगदान दिया वो राशिद के शिकार बने। हालांकि उसके बाद अश्विन और जडेजा ने 7वें विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप बनाकर टीम को संभाला और टीम का स्कोर 271 रनों तक पहुंचाया।

इससे पहले पूरे 8 सालों बाद टीम मेंं वापसी करने वालेे पार्थिव पटेल ने आज ओपनिंग की और 42 रनों का योगदान दिया। हालांकि उनका साथ ओपनर मुरली विजय नहीं दे पाए और वो 12 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बने। इसके बाद पटेल ने पुजारा के साथ पारी को संभालकर लंच तक 60 रन जोड़े। पटेल को आदिल ने lbw आउट किया। उसके बाद रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की और 62 रनों का अहम योगदान दिया।

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 4 ओवर खेलने दिए और 283 रन पर ऑलआउट कर दिया। मो. शमी ने दूसरे दिन दोनों ही विकेट लेकर इंग्लैंड को जल्दी निपटाया।

पहले शमी ने रशीद को पार्थिव के हाथों कैच कराया और उसके बाद उन्होंने बैटी को LBW कर टीम को ऑलआउट किया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए थे।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत काफी खराब रही और उसके चार विकेट काफी जल्दी-जल्दी गिर गए लेकिन इसके बाद मेहमान टीम न धैर्य दिखाते हुए मैच में वापसी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे।

पहले दिन इंडिया के बॉलरों ने बढ़िया प्रदर्शन कियाउमेश यादव जयंत और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचन्द्रन अश्विन को एक और मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिला।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top