होम अब आएगा नैनो का इलेक्ट्रिक मॉडल , चल रही तैयारी

अर्थ व बाजार

अब आएगा नैनो का इलेक्ट्रिक मॉडल , चल रही तैयारी

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने महत्वाकांक्षी मॉडल नैनो की बिक्री गिर जाने से उत्पादन फायदेमंद नहीं रह जाने के कारण वैकल्पिक योजनाओं पर विचार कर रही हैं।

अब आएगा नैनो का इलेक्ट्रिक मॉडल , चल रही तैयारी

कोलकाता. वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने महत्वाकांक्षी मॉडल नैनो की बिक्री गिर जाने से उत्पादन फायदेमंद नहीं रह जाने के कारण वैकल्पिक योजनाओं पर विचार कर रही हैं। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सतीश बोरवंकर ने नैनो के भविष्य के बारें बताया कि आने वाले समय के लिए नैनो के वैकल्पिक योजनाओं पर विचार किया जा रहा है।  

वैकल्पिक योजनाओं में इसका इलेक्ट्रिक संस्करण लाना भी शामिल है। उन्होंने यह कहा कि इस मॉडल से भावनात्मक जुड़ाव होने के कारण इसका उत्पादन बंद करने की योजना नहीं है। कंपनी के शेयरधारक भी चाहते हैं कि इसका उत्पादन जारी रखा जाए।

बोरवंकर के अनुसार अभी करीब 1000 नैनो कारें प्रतिमाह बेची जा रही हैं। कंपनी ने पश्चिम बंगाल के सिंगुर में अपना संयंत्र बंद करने के बाद नैनो का उत्पादन गुजरात के साणंद स्थित संयंत्र में स्थानांतरित कर दिया था। इस संयंत्र में नैनो के अलावा दो अन्य यात्री कार टिएगो और टिगोर का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि टिएगो और टिगोर का उत्पादन नैनो के कम उत्पादन के मुकाबले काफी अधिक है। यात्री वाहनों के साथ ही व्यावसायिक वाहनों की भी बिक्री गिरते जाने के बारे में पूछे जाने पर बोरवंकर ने कहा कि उपभोक्ताओं से जुड़ने संबंधी दिक्कतें हैं जिन्हें ठीक किया जा रहा है। हम डीलरों के यहां जाकर अब उपभोक्ताओं की दिक्कतें समझ रहे हैं। जून-जुलाई और अगस्त में बिक्री फिर से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक वाहनों के मामले में एक अन्य दिक्कत आपूर्ति में आ रहे अवरोध हैं। मांग बढ़ने के बाद अब उत्पादन बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कंपनी एक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पेश करने की तैयारी में है। इसका उत्पादन पुणे के रंजनगांव स्थित संयंत्र में हो रहा है। इसे दिवाली से पहले पेश किया जाएगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top