पंचकूला की CBI कोर्ट ने 15 साल पुराने यौन शोषण के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा को दोषी करार देते हुए हिरासत में ले लिया गया है और सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा। राम रहीम पर अपनी ही दो साध्वियों का रेप करने का आरोप था।
बाबा राम रहीम की प्रतिदिन की इनकम 16,44,833 रु-
राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हैं, जिसकी शुरुआत 1948 में संन्यासी मस्ताना बलूचिस्तानी ने की थी। डेरा सच्चा सौदा अपने आप को एक धार्मिक संगठन बताता है। इसके 6 करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं, जिसमें से अधिकांश दलित सिख हैं। बाबा राम रहीम के अधिकांश अनुयायी पंजाब और हरियाणा में हैं। उनका जन्म राजस्थान के गंगानगर में 15 अगस्त 1967 को हुआ था। उनके पास अरबों रुपए की संपत्ति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल पहले डेरा सच्चा सौदा की प्रतिदिन की इनकम 16,44,833 रुपए थी।वहीं दूसरी ओर एक रिपोर्ट के मुताबिक 2010-11 में डेरा की कुल वार्षिक इनकम 165,248,455 रुपए थी। 2011-12 में बढ़कर यह 202,099,999 रुपए हो गई। 2012-13 में कुल इनकम 290,818,760 करोड़ रुपए थी। डेरा सच्चा सौदा और इससे संबंधित अन्य संगठनों को इनकम टैक्स कानून 1961 की धारा 10(23) के तहत टैक्स से छूट मिली हुई है।
एक्टिंग करके भी बाबा ने काफी कमाई -
बाबा राम रहीम संत के साथ ही साथ एक फिल्म कलाकार, कोरियोग्राफर, डायरेक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने एमएसजी: दि मैसेंजर ऑफ गॉर, एम.एस.जी.-2 दि मैसेंजर, जत्तु इंजीनियर, हिंद का नापाक को जवाब और एम.एस.जी. दि वैरियर लॉइन हार्ट जैसी फिल्मों में प्रमुख अभिनेता की भूमिका निभाई है और इन फिल्मों का निर्देशन भी किया है। बाबा ने अपनी प्रशंसा में कई एलबम भी जारी किए हैं, जिसे उनके अनुयायियों द्वारा खूब पसंद किया गया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।