
वॉशिंगटन. अब अमेरिकी राज्य ओकलाहोमा में मौत की सजा पाए हुए कैदियों को मारने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाएगा। इस ऐलान के साथ ही ओकलाहोमा, अमेरिका का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर इस तरह से कैदियों को मौत की सजा दी जाएगी। राज्य के अटॉर्नी जनरल की ओर से इस बात का ऐलान किया गया है।
ओकलाहोमा में मिलती हैं सबसे ज्यादा मौत
राज्य के अटॉर्नी जनरल माइक हंटर और सुधार विभाग के निदेश जो अलबॉग ने एक साथ इस योजना के बारे में ऐलान किया। ओकलाहोमा और दूसरे राज्य अभी तक मौत की सजा पाए कैदियों के लिए खतरनाक इंजेक्शन के साथ ड्रग्स का प्रयोग करते आ रहे थे। हंटर और अलबॉग ने ऐलान किया है कि अब उनका राज्य गैस के जरिए मौत की सजा देगा। हंटर ने कहा कि हम अब ड्रग्स के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं। नाइट्रोजन का प्रयोग प्रभावी होगा, प्रशासन के लिए भी काफी आसान होगा। साथ ही इसे कन्जूयम करना भी बहुत आसान होगा और किसी भी तरह की कोई जटिल प्रक्रिया इसके लिए जरूरी नहीं है। इन दोनों ने आगे जानकारी दी कि अथॉरिटीज अब साथ में मिलकर नए प्रोटोकॉल को तैयार कर रही हैं और आने वाले कुछ माह के अंदर इसका ऐलान कर दिया जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।