होम इस शुभ मुहूर्त पर करें मां लक्ष्मी की पूजा, बरस उठेंगी खुशियां

धर्म-अध्यात्म

इस शुभ मुहूर्त पर करें मां लक्ष्मी की पूजा, बरस उठेंगी खुशियां

सभी जानते हैं कि कल पूरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सभी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। सभी जानते हैं कि दीपावली का त्योहार श्रीराम जी, सीता और लक्ष्मण के 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या वापिस लौटने की खुशी में मनाया जाता है।

इस शुभ मुहूर्त पर करें मां लक्ष्मी की पूजा, बरस उठेंगी खुशियां

सभी जानते हैं कि कल पूरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सभी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। सभी जानते हैं कि दीपावली का त्योहार श्रीराम जी, सीता और लक्ष्मण के 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या वापिस लौटने की खुशी में मनाया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त-

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 17.40 से 20.13 तक प्रदोषकाल में

प्रदोषकाल- 17.40 से 20.13

निश्चितकाल- 20.13 से 22.46 तक

महानिश्चितकाल- 22.46 से 01.19 तक

वृषभ लग्न- 18.15 से 20.10 तक रहेगा

6 नवंबर, मंगलवार- अमावस्या तिथि आरंभ 22.27 बजे से होकर 7 नवंबर, बुधवार को अमावस्या तिथि की समाप्ति 21.31 बजे होगी।

बुधवार के दिन और रात में यह होगी चौघड़िया की स्थिति

दिवस- लाभ, अशुभ, काल, शुभ, रोग, उद्वेग, चर, लाभ

रात्रि - उद्वेग, शुभ, अशुभ, चर, रोग, काल, लाभ, उद्वेग 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top