-8677179175.jpg)
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का भारत आना शुक्रवार को भी टल गया। दरअसल, इससे पहले सौरव गांगुली ने दावा किया था कि पाक टीम शुक्रवार दोपहर तक भारत पहुंच जाएगी। वहीं पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि टीम के आने या न आने पर फैसला नवाज शरीफ ही करेंगे। वो फिलहाल सऊदी अरब में हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के मुताबिक पाक टीम दुबई से दोपहर को कोलकाता पहुंचेगी। बता दें कि टीम को तय शेड्यूल के मुताबिक गुरुवार को पहुंचना था। पाकिस्तान के अखबार द डॉन की वेबसाइट के मुताबिक, पीसीबी की शुक्रवार को मीटिंग होनी है। इसमें सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। टीम के भारत आने के फैसले पर आखिरी फैसला पीएम नवाज शरीफ लेंगे।
वे सउदी अरब के दौरे पर हैं और शुक्रवार को ही पाकिस्तान लौटेंगे। धर्मशाला में मैच कैंसल होने के बाद पाक सरकार भारत से सुरक्षा की पब्लिकली और लिखित गारंटी चाहती थी। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बात से इनकार किया कि पीसीबी ने ऐसी कोई मांग रखी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।