
Paris Diamond League: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार-शनिवर की दरमियानी रात इतिहास रचते हुए पेरिस डायमंड लीग में जूलियन वेबर को पछाड़ते हुए दो साल बाद अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीत लिया। इसके साथ ही नीरज ने पिछले कुछ समय में जूलियन वेबर से मिली हार का भी बदला चुकता किया।
पहले प्रयास में ही बने चैंपियन
नीरज ने पहले प्रयास में 88.16 मीटर का शानदार थ्रो कर खिताब अपने नाम किया। यह थ्रो पहले ही राउंड में उन्हें प्रतियोगिता में सबसे आगे ले आया। हालांकि, बाद के प्रयासों में नीरज के तीन अटैम्प्ट फाउल रहे, लेकिन फिर भी उनका पहला थ्रो निर्णायक साबित हुआ। अंतिम प्रयास में नीरज ने 82.89 मीटर का थ्रो किया।
जूलियन वेबर और अन्य प्रतियोगी
जर्मनी के जूलियन वेबर ने पहले प्रयास में 87.88 मीटर का थ्रो किया और दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, ब्राजील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा ने तीसरे राउंड में 86.62 मीटर का थ्रो किया और तीसरी पोजीशन प्राप्त की।
नीरज चोपड़ा ने 16 मई को दोहा डायमंड लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया था।
नीरज के प्रयास:
- पहला प्रयास – 88.16 मीटर
- दूसरा प्रयास – 85.10 मीटर
- तीसरा प्रयास – फाउल
- चौथा प्रयास – फाउल
- पाँचवां प्रयास – फाउल
- छठा प्रयास – 82.89 मीटर
कुल परिणाम:
- नीरज चोपड़ा (भारत) – 88.16 मीटर
- जूलियन वेबर (जर्मनी) – 87.88 मीटर
- लुइज मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील) – 86.62 मीटर
- केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) – 81.66 मीटर
- एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 80.29 मीटर
- जूलियस येगो (केन्या) – 80.26 मीटर
- एड्रियन मर्डारे – 76.66 मीटर
- रेमी रूजेटे – 70.37 मीटर
नीरज चोपड़ा का यह प्रदर्शन उनके शानदार करियर की दिशा को और मजबूती से स्थापित करता है। पिछले दो टूर्नामेंट में जूलियन वेबर ने नीरज को हराया था, लेकिन इस बार नीरज ने बेहतरीन वापसी की और डायमंड लीग खिताब अपने नाम किया। अब सभी की नज़रें आगामी टूर्नामेंट्स पर हैं, जहां नीरज अपनी शानदार फॉर्म को और आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।