नई दिल्ली. ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 12 जुलाई को देश भर में हड़ताल पर रहने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने यह फैसला किया है कि 12 जुलाई को देश भर में डीलर्स न तो तेल खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। दरअसल, पेट्रोल पंप डीलर्स यह हड़ताल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि उनकी मांगें अभी पूरी नहीं हुई हैं।
डीलर्स का कहना है कि रोजाना डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बदलाव होने की वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। बता दें कि पहले हर 15 दिन में कीमतों की समीक्षा हुआ करती थी, जिसके बाद डीजल-पेट्रोल के दाम तय किए जाते थे, लेकिन अब डीजल-पेट्रोल के दामों की रोजाना समीक्षा होती है। इसकी वजह से डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है। जिससे डीलर्स का मानना है किउन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है।
एसोसिएशन की मांग है कि 100 फीसदी ऑटोमेटेड सिस्टम को लागू किया जाए। साथ ही तेल कंपनियों पर यह आरोप भी लगाया गया है कि वह तेल की कीमतों का निर्धारण करने में पारदर्शिता नहीं दिखा रही हैं। आपको बता दें कि रोजाना तेल की कीमतें बदलने से ग्राहकों को तो फायदा हो रहा है, लेकिन डीलर्स को नुकसान हो रहा है, जिसके चलते १२ जुलाई पेट्रोल पंप बंदी का फैसला किया गया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।