वाराणसी. UP के वाराणसी जिले में हुए एक सड़क दुर्घटना में दरोगा देव प्रकाश पांडेय की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 2 और दरोगा और एक सिपाही की गंभीर रुप से घायल हो गए है। ये सभी PM मोदी की VVIP ड्यूटी में वाराणसी जा रहे थे। बता दें कि शुक्रवार, 22 सितम्बर को PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे।
वाराणसी के मिर्जामुराद थाने के पास आज दोपहर ट्रक-आल्टो कार की जबरदस्त टक्कर हो हुई। इस कार में चंदौली जिले के अलीनगर थाने में तैनात दो दरोगा देव प्रकाश पांडेय, अरविंद कुमार, सैयदराजा थाने में तैनात दरोगा दिनश और एक सिपाही सवार थे। ये सभी PM मोदी की VVIP ड्यूटी में वाराणसी जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद सभी को वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दरोगा देव प्रकाश पांडे को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।
इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। कई वरिष्ठ अधिकारी तुरन्त एक्सीडेंट में घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने पहुंच गए। मिर्जामुराद के SO महेंद्र पाण्डेय ने बताया कि ये टक्कर करीब दोपहर के डेढ़ बजे के आसपास हुई है जिसमें आल्टो में चार लोग सवार थे। ट्रक, आल्टो को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।