
*यूपी इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ*
*कोस कोस पर बदले पानी चार कोस पर वाणी-पीएम*
लखनऊ. उत्तरप्रदेश को प्रधानमंत्री की दो बड़ी सौगाते :-
1. 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 11 हवाई अड्डों का जल्द होगा विकास।
2. डिफ़ेंस कॉरिडोर में 20 हजार करोड़ का होगा निवेश।
पीएम मोदी- परिवर्तन होता है तो दिखने लगता है......
यूपी में इतने इन्वेस्टर्स का इकट्ठा होना परिवर्तन होना दिखता है जब परिवर्तन होता है तो दिखने लगता है-पीएम
पहले की स्थितयां क्या थीं, किन वजहों से थी ये यूपी की जनता बेहतर जानती है-पीएम
निगेटिविटी से राज्य को पॉजिटिविटी की तरफ लाने का काम योगी सरकार ने किया है-पीएम
पीएम- भय के माहौल में उद्योग नही आते हैं...
राज्य को नेगेटिविटी के माहौल से पॉजिटिविटी के माहौल में योगी जी ने लाया है, योगी सरकार बधाई की पात्र हैं -पीएम
*लखनऊ का चिकन, मलिहाबाद का आम मसहूर-पीएम*
*आगरा का पेठा है तो कन्नौज का इत्र-पीएम सुबह बनारस तो अवध की शाम भी है यहां-पीएम*
यूपी अनाज, गेहूं, गन्ना, दूध उत्पादन में अग्रणी-पीएम
आलू उत्पादन में भी यूपी अग्रणी-पीएम
यूपी की भाइयों बहनों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है-पीएम
यूपी में अब बदले समय मे वैल्यू एडीशन की ज़रूरत-पीएम
योगी सरकार यूपी में औद्योगिक नीति निवेश की बेहतरी के लिए बनाई जा रही हैं-पीएम
यूपी में उद्यमियों के लिए रेड टैप नहीं रेड कारपेड होगा-पीएम
धान खरीद 4 गुना, गन्ना भुगतान 40 फीसदी ज़्यादा हुआ इस बार यूपी में-पीएम
योगी सरकार गंभीरता के साथ किसानों, युवाओं, महिलाओं से किये वादे पूरे कर रही है-पीएम
यूपी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, यहां पोटेंशिअल बहुत है-पीएम
यूपी में सुपरहिट परफार्मेंस देने के लिए योगी जी की टीम तैयार है-पीएम
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।