होम नकल रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार

शिक्षा

नकल रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके लिए परीक्षा केंद्र में नकल रोकने का काम न केवल व्यवस्थित तरीके से होगा, बल्कि इसकी पूरी कमान एसडीएम के हाथों में रहेगी। नकल रोकने के लिए किसी भी एजेंसी का उड़नदस्ता एसडीएम को र

नकल रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके लिए परीक्षा केंद्र में नकल रोकने का काम न केवल व्यवस्थित तरीके से होगा, बल्कि इसकी पूरी कमान एसडीएम के हाथों में रहेगी। नकल रोकने के लिए किसी भी एजेंसी का उड़नदस्ता एसडीएम को रिपोर्ट करेगा। 

इसके बाद एसडीएम ही व्यवस्थित ढंग से दस्ते को परीक्षा केंद्र में भेजेगा, जिससे अधिकतर परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने वाले उड़नदस्ते पहुंच सकें। बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड के उड़नदस्तों सहित शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों के अलग से टीमें गठित होती हैं। 

इन सभी टीमों का नियंत्रण जहां संबंधित एजेंसी के मुखिया या आला अधिकारी के पास होता है। इससे इन टीमों में आपसी तालमेल की कमी रहती है और कई बार देखा गया है कि एक ही परीक्षा केंद्र में विभिन्न एजेंसियों की टीमें एक ही पेपर में अलग-अलग समय निरीक्षण करती हैं, जबकि किसी परीक्षा केंद्र में एक भी टीम नहीं पहुंच पाती है। 

इसी व्यवस्था को सुधारने को बोर्ड ने सभी एजेंसियों के उड़नदस्तों को व्यवस्थित करने के लिए इनकी कमान एसडीएम स्तर के अधिकारी को सौंपी है। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव विनय धीमान ने बताया कि बोर्ड ने नकल रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके चलते विभिन्न उड़नदस्तों की कमान एसडीएम के पास रहेगी।

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top