
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर इस खास पल की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की, जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
"Baby on the Way" की घोषणा
राजकुमार और पत्रलेखा ने एक झूले की फोटो साझा की, जिस पर लिखा था—“Baby on the way”। इस पोस्ट के साथ राजकुमार ने एक छोटा लेकिन भावनात्मक कैप्शन लिखा—"Elated", यानी बेहद खुश।
इस अनाउंसमेंट के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई।
- वरुण धवन ने लिखा, “बधाई हो।”
- सोनम कपूर ने कहा, “तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।”
- पुलकित सम्राट बोले, “वाह! बधाई दोस्तों!”
- नेहा धूपिया ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
- वहीं, फराह खान ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, “आखिर ये खबर सबको पता चल ही गई! मुझे ये राज छुपाकर रखना बहुत मुश्किल लग रहा था... बधाई हो!”
पहले अफवाह, अब खुशी की पुष्टि
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में इस कपल ने एक पोस्ट में “कुछ खास आने वाला है” कहा था, जिसके बाद प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाई गई थीं। लेकिन राजकुमार राव ने तब साफ किया था कि वे "अभी पेरेंट्स नहीं बनने वाले हैं"।
अब, जुलाई 2025 में उन्होंने खुद पुष्टि कर दी कि वे अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं।
प्यार की कहानी से पितृत्व तक
राजकुमार और पत्रलेखा की मुलाकात 2010 में हुई थी। दोनों ने करीब 11 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2021 में शादी कर ली। अब यह जोड़ी अपने रिश्ते के एक नई और खूबसूरत यात्रा की ओर बढ़ रही है।
शुभकामनाओं की बौछार
राजकुमार और पत्रलेखा को उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों की ओर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। यह खबर उन सभी के लिए खास है जो इस कपल की सादगी और गहराई भरे रिश्ते को पसंद करते हैं।
अब इंतजार है उस पल का, जब यह खूबसूरत जोड़ी अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।