होम मई में भारत पहुंचेगानया स्मार्टफोन Samsung Z4

मोबाइल्स

मई में भारत पहुंचेगानया स्मार्टफोन Samsung Z4

मई में भारत पहुंचेगानया स्मार्टफोन Samsung Z4

मई में भारत पहुंचेगानया स्मार्टफोन Samsung Z4

शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन Samsung Z4 को Samsung ने लॉन्च किया, इस स्मार्टफोन को गिने चुने बाजारों में ही उतारा जाएगा, ये मई में भारत में उपलब्ध होगा | Z4 को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा | इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका कैमरा है इसके रियर में डुअल LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का ही कैमरा है |

Samsung Z4 को कंपनी अलग-अलग बाजारों में सिंगल सिम और डुअल सिम सपोर्ट में उतारेगी, इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 4.5-इंच WVGA (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.5GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है, ये Tizen 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है |

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, USB 2.0, GPS और Glonass मौजूद है सैमसंग ने इसके इंटरनल स्टोरेज की जानकारी फिलहाल नहीं दी है इसमें 2050mAh की बैटरी दी गई है |

कंपनी ने दिए अपने बयान में बताया कि, Z4 को पहली बार स्मार्टफोन उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए तैयार किया गया है |

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top