
लखनऊ. अब लखनऊ रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को 5 रुपये में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो सकेगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। लखनऊ जंक्शन स्टेशन स्थित कॉनकोर्स एरिया में पेय एण्ड यूज टॉयलेट के निकट पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की महिला कल्याण संगठन द्वारा प्रदत्त सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का शुभारम्भ किया। डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने इस मशीन का उद्घाटन किया।
इस वेंडिंग मशीन में उपयोगकर्ता पांच रुपये का सिक्का डालकर एक सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा इस्तेमाल की हुई नैपकिन के डिस्पोजल के लिए एक नैपकिन डिस्पोजल मशीन भी लगायी गई है।
मशीन के रखरखाव की जिम्मेदारी विनायक ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ को सौंपी गई है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए। साथ ही लखनऊ जंक्शन स्टेशन को गुलाबी रंग के प्रकाश से सजाया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।