नई दिल्ली : विश्व क्रिकेट में जब बात ऑलराउंडर्स की आती है, तो सबसे पहले जेहन में गेरी सोबर्स, कपिल देव, इयान बॉथम और इमरान खान का नाम आता है. लेकिन विश्व क्रिकेट में ऐसा भी ऑलराउंडर है, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन और 577 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है| हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीकी ऑल राउंडर जैक कैलिस की, दुनिया के महानतम ऑलराउंडर में शामिल कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 519 मैच खेलते हुए 338 कैच भी अपने नाम किए है|
16 अक्टूबर 1975 को जन्मे कैलिस ने अपने टेस्ट करिअर की शुरुआत दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ की इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने वनडे करिअर शुरू किया, अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर में कैलिस ने अपनी टीम को कई यादगार लम्हे दिए |
ऐसी ही एक पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान खेली थी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 309 रन बनाए, इसके जवाब में पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 186 रन ही बना सकी | दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 257 रन बनाए, इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका शुरुआत खराब रही | टीम का पहला विकेट 1 रन पर गिर गया इसके बाद जैक केलिस ने 101 रन बनाकर अपनी टीम पर आए संकट को टालकर मैच ड्रा करा दिया |
2003-04 में केलिस ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध खेलते हुए टेस्ट और वनडे सीरीज में 6 शतक लगाए | 2005 में केलिस को आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर घोषित किया गया, इस साल उन्होंने 1718 रन बनाए इसके अलावा 37 मैचों में 32 विकेट लिए |
सेंचुरियन पार्क में भारत के खिलाफ खेली गई जैक केलिस की नाबाद 201 रनों की पारी आज भी यादगार पारियों में गिनी जाती है इसके अलावा उन्होंने कुछ यादगार विकेट और कैच भी लिए |
केलिस ने भारत के खिलाफ 2013 में अपना अाखिरी टेस्ट मैच खेला
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।