मोदी सरकार के लिए दिवाली से पहले आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है, थोक महंगाई दर सितंबर महीने में घटकर 2.6 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है | अगस्त में यह 3.24 फीसदी के स्तर पर थी |
सब्जियों के दाम घटने का मिला फायदा
सितंबर में थोक महंगाई दर कम होने में सब्जियों के दाम में कमी आई है, महीने दर महीने आधार पर सितंबर में खाने पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 1.99 पर आ गई है। इससे पहले महीने यह 4.41 फीसदी पर थी |
ईंधन के मोर्चे पर भी मिली राहत
ईंधन और पावर सेक्टर में भी महंगाई से राहत मिली है. सितंबर महीने में इस सेक्टर के लिए महंगाई 9.01 फीसदी पर रही. अगस्त में यह 9.99 फीसदी थी |
घट रही हैं दाल की कीमतें
वहीं दलहन के दाम सितंबर में 24.26% नीचे आए। आलू की कीमतों में 46.52% तथा गेहूं में 1.71% की गिरावट दर्ज की गई |
प्याज हो रहा महंगा
हालांकि प्याज के दामों में सितंबर में राहत नहीं दिखी, सितंबर महीने में प्याज के दाम 79.78 फीसदी के स्तर पर पहुंच गए. वहीं, अंडे, मीट और मछलियों के दाम 5.47 फीसदी के स्तर पर रहे |
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को नहीं मिली राहत
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए थोक महंगाई के मोर्चे पर राहत नहीं मिली है, सितंबर में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की थोक महंगाई दर 2.45 फीसदी से बढ़कर 2.72 हो गई है |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।