
हरदोई. यूपी के हरदोई जिले में जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंडोना गांव में जहां पर काफी वर्षों से आवागमन के लिए कोई भी पक्की सड़क नहीं थी जिसकी वजह से वहां पर बरसात के दिनों में पानी भर जाता था जिससे गांववालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। काफी कोशिशों के बाद गांव से एक सड़क पास कर दी गई लेकिन हद तो तब हो गई जब यह सड़क निर्माण शुरू हुआ। सरकार के भ्रष्टतंत्र और ठेकेदारों की मनमानी से मानक के विपरीत बनी यह सड़क मात्र 2 घंटे तक ही टिक पाई और पूरी सड़क धीरे-धीरे उखड़ गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ठेकेदारों से इसका विरोध किया तो ठेकेदार गांववालों को पहेली समझाने लगे जब इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई तो ठेकेदारों ने तुरंत सड़क पर किया गया घटिया निर्माण बटोरकर दोबारा से सड़क निर्माण शुरू कराया, लेकिन योगीराज में भी ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार जेई या किसी भी जिम्मेदार पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।