जयपुर : राजस्थान के रहने वाले 56 साल के बद्रीलाल मीणा के शरीर के भीतर एक दो नहीं बल्कि 75 पिन घुसे हुए है। शरीर का एक्सरे के मुताबिक मीणा के शरीर में लगभग 75 पिन मिली है जिसे देखकर डॉक्टर दंग रह गए। शरीर की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ जबकि इतने दिनों तक उस शख्स को खुद भी पता नहीं चला कि आखिर उसके शरीर में कैसे इतने सारे पिन पहुंच गए। जिसमे उनके गले में 40 पिन दाएं पैर में 25 और बाकि दोनों हाथों में पिन मिली है।
एक्सरे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर्स हैरान है जबकि मीणा को खुद भी नहीं पता की आखिर में उसके शरीर में ये पिन कहां से आ गए। पैर में दर्द की शिकायत के बाद जब उनका ऑपरेशन किया गया तो उसके बाद सबको इस बात की जानकारी मिली की उनके शरीर के विभिन्न भागों में 75 पिन मौजूद है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें फौरन मुंबई रेफर कर दिया। मुंबई में अब उनकी सर्जरी होनी है। मीणा के परिवारवाले इस बात को लेकर काफी डरे हुए है। हलांकि उन्हें उम्मीद है कि उसके पिताजी जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।