नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को विंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषित टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं है। उनकी जगह बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। उनकी जगह गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है।
टीम के कोचिंग स्टाफ में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। मुख्य कोच अनिल कुंबले इस दौरे में भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद तुरंत विंडीज के लिए रवाना होगी। इस दौर पर वह पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 23 जून से होगी जो छह जुलाई तक चलेगी।टी-20 नौ जुलाई को खेला जाएगा।
टीम :
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।