
एंटी रोमियो टीम के द्वारा शहर में गश्त व चेकिंग अभियान चलाया गया
Photoबहराइच। पुलिस अधीक्षक- डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनपद में बाज़ारो मालो व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर प्रभारी एन्टी रोमियो व टीम को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे जिसके अनुक्रम में बुधवार दिनांक 25.09.19 को जनपद के पानी टँकी,घंटा घर,व बाजारों आदि में चेकिंग कर अतिक्रमण हटवाया गया तथा चेकिंग के दौरान टीम की महिला आरक्षियों द्वारा काॅलेज,शहर, कस्बे आदि स्थानों पर मिलने वाली लड़कियों/महिलाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे बात कर उनकी परेशानियां पूछी गयी व उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से 'यूपी डायल 100', 'महिला हेल्प लाइन नंबर 1090' के बारे में उपयोगी जानकारी देकर इन नंबरों के उपयोग हेतु प्रेरित भी किया गया।
इस अभियान को एंटी रोमियो टीम प्रभारी SI प्रियंका सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।