होम रसड़ा में भारत नौजवान क्रांति सभा ने शहादत दिवस पर दी शहीदों को श्रृद्धांजलि

उत्तर प्रदेश

रसड़ा में भारत नौजवान क्रांति सभा ने शहादत दिवस पर दी शहीदों को श्रृद्धांजलि

रसड़ा में भारत नौजवान क्रांति सभा ने शहादत दिवस पर दी शहीदों को श्रृद्धांजलि

रसड़ा में भारत नौजवान क्रांति सभा ने शहादत दिवस पर दी शहीदों को श्रृद्धांजलि

आज दिनाक 23 मार्च 2018 को अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा रसडा नगर मे भगत सिंह, सुखदेव , राजगुरु अमर रहे के नारे लगाते हुये भगत सिंह मोड़ पहुच शहीदे आजम भगत सिंह के मूर्ति पे फूल माला चढ़ा उन्हें श्रद्धाजंलि दिया , सर्वप्रथम राष्ट्रगान से शुरू हुआ कार्यक्रम श्रद्धान्जलि देकर खत्म हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलिया नगर के समाजसेवी अभय नारायण सिंह जी एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बब्बन राम जी ने कहा कि भगत सिंह के दीये हुये बलिदान को हम कभी भुला नही सकते।

कार्यक्रम के कड़ी में बोलते हुये प्रवीण सिंह एवं जावेद अंसारी ने कहा कि व्यक्ति को मार उसके विचारों को नही बदला जा सकता है, आज शहीदे आजम भगत सिंह अपने विचारों एवं कार्यो के बदौलत ही हमारे हृदय में स्थान बनाये हुये है एवं हम उनके किये हुये देशहित का कार्यो से बहुत कुछ सीखते है।

संरक्षक प्रवीण सिंह एवं संयोजक जावेद अंसारी ने कहा कि आज भगत सिंह के मूर्ति के नीचे बहुत गड्ढा बन गया है जिसमें भारत नौजवान क्रांति सभा के सभी सदस्यों के योगदान से मिट्टी भरवाया जायेगा एवं इस स्थान का सुंदरीकरण किया जायेगा .... कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक श्री प्रवीण सिंह जी ने किया व संचालन संयोजक जावेद अंसारी जाम ने किया, अंत मे क्रायक्रम में उपस्थित हुये अथितियों के साथ सभी सदस्यों को धन्यबाद देते हुये जावेद अंसारी जाम ने कहा कि हमारा सन्गठन गैर राजनीतिक है और बिना लाभ व लोभ के यू ही समाज मे संगठन अपना योगदान देते रहेगा । विशाल चौरसिया ने कहा कि बहुत जल्द एक गरीब लड़की की शादी भी सन्गठन के माध्यम से करवाया जायेगा।

सभा मे मुख्य रूप से शिवशंकर विहारी , हिमांशु सिंह, विनित तिवारी, अजित तिवारी, धनंजय कुमार, नागेंद्र पाल, अविनाश सोनी, अतुल सोनी, सामु साहनी, अनूप गुप्ता, किशन सोनी, ट्रेजरी गुप्ता, मंगल सिंह, आजाद सिद्दीकी, आरिफ कराटे, नौशाद आलम, सत्या सिंह, जय राम जईं इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top