होम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया 2019 लोकसभा चुनाव की तारीख

सियासत

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया 2019 लोकसभा चुनाव की तारीख

आने वाले लोकसभा चुनाव में अब 1 साल से भी कम समय बचा है. इसके लिए सारी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं विपक्ष बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो गए है. खबर थी कि मोदी सरकार देश में आम चुनाव समय से पहले करवा सकती है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया 2019 लोकसभा चुनाव की तारीख

आने वाले लोकसभा चुनाव में अब 1 साल से भी कम समय बचा है. इसके लिए सारी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं विपक्ष बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो गए है. खबर थी कि मोदी सरकार देश में आम चुनाव समय से पहले करवा सकती है. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अब साफ कर दिया है कि देश में लोकसभा चुनाव समय से पहले नहीं होंगे I

 अमित शाह ने साफ किया कि देश में समय से पहले आम चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने साल के आखिर में होने वाले छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतने का दावा भी किया. उन्होंने कहा, "हम इन तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने जा रहे हैं I

अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सत्ता विरोधी लहर की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने इसके अलावा महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात काफी समय से की जा रही है, लेकिन मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और राज्यसभा उपसभापति चुनाव में जो हुआ उसे सबने देखा. विपक्षी एकता सिर्फ एक झूठ है I

बता दें कि संसद के इसी मानसून सत्र में विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन मोदी सरकार के खिलाफ यह प्रस्ताव धराशायी हो गया था. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में विपक्ष के 126 के मुकाबले मोदी सरकार को 325 वोट मिले थे I

वहीं राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में कई विपक्षी दलों ने एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के पक्ष में वोट किया था, जिसके चलते कांग्रेस के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि आम आदमी पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, पीडीपी ने वोटिंग से खुद को अलग रख विपक्षी महागठबंंधन को बड़ा झटका दिया था I

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top