
अयोध्या में CM योगी की दीवाली
Photoयोगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सबसे खास पहलू त्रेता युग के उस दृश्य को अवतरित करना है, जिसमें भगवान राम लंका विजय के बाद भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ अयोध्या पहुंचे थे और भाई भरत उनकी खड़ाऊं लेकर अगवानी को दौड़े थे और फिर उनका राजतिलक किया गया था | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दिन के 2 बजे शोभा यात्रा से होगा जो 4 बजे रामकथा पार्क पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल स्वागत करेंगे मंच पर लाभार्थियों के कई कार्यक्रम होंगे, आवास, बिजली कनेक्शन और कुछ बच्चों और महिलाओं को वस्त्र और उपहार भी दिया जाएगा | इसके बाद 6 बजे के करीब घाट पर सरयू आरती के लिए जाएंगे, मुख्यमंत्री के आदेश पर रोज आरती का कार्यक्रम हो रहा है इसके ही वृहद रूप में लगभग पौने 2 लाख दिए जलाने का कार्यक्रम है |
इस बार भी पुष्पक विमान की तरह ही हेलिकॉप्टर होगा, जो फैजाबाद हवाई पट्टी से राम-लक्ष्मण और सीता को लेकर सीधे अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचेगा, जहां भरत की जगह योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाइक उनकी अगवानी करेंगे | समय कुछ इस तरह रखा गया है कि 18 अक्टूबर को शाम 4 बजे जैसे ही योगी आदित्यनाथ फैजाबाद हवाई पट्टी पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचेंगे, वैसे ही साकेत से निकली शोभा यात्रा की रामलीला झाकियां भी पहुंचेंगी | अभी योगी इन शोभा यात्राओं का निरीक्षण ही कर रहे होंगे कि तभी फैजाबाद हवाई पट्टी से राम-लक्ष्मण और सीता को लेकर हेलिकॉप्टर सीधे रामकथा पार्क पहुंचेगा, जहां योगी खड़ाऊं के साथ उनकी अगवानी करेंगे |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।