होम गैर भरोसे और धोखेबाज पार्टी है कांग्रेस : मायावती

राज्यउत्तर प्रदेशराजस्थानसियासत

गैर भरोसे और धोखेबाज पार्टी है कांग्रेस : मायावती

राजस्थान में BSP के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए है,विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कांग्रेस को गैर भरोसेमंद और धोखेबाज करार दिया है।

गैर भरोसे और धोखेबाज पार्टी है कांग्रेस : मायावती

लखनऊ। राजस्थान में BSP के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए है,विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कांग्रेस को गैर भरोसेमंद और धोखेबाज करार दिया है।

बता दें कि आज सुबह मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये-

पहला ट्वीट- ‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बसपा के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द एवं धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है. यह बसपा मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है जब बसपा वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।

दूसरा ट्वीट- ‘कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी/संगठनों से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं. कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी, ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर एवं ईमानदार नहीं रही है।

तीसरा ट्वीट- ‘कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर एवं उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही. इसी कारण डॉ. आम्बेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया. अति-दुःखद एवं शर्मनाक।

बता दें राजस्थान में बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसे नगर निकाय और पंचायत चुनावों से पहले राज्य की अशोक गहलोत सरकार के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है. बसपा के 6 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को सोमवार देर रात एक पत्र सौंपा. विधायकों ने बिना शर्त कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top