होम INDvSA: विराट कोहली ने फिर लगाईं रिकॉर्ड्स की झड़ियां

खेल-संसार

INDvSA: विराट कोहली ने फिर लगाईं रिकॉर्ड्स की झड़ियां

INDvSA: विराट कोहली ने फिर लगाईं रिकॉर्ड्स की झड़ियां

INDvSA: विराट कोहली ने फिर लगाईं रिकॉर्ड्स की झड़ियां

सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए छठें वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। जीत के लिए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत कर अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धो डाला।

एक बार फिर से रन और रिकॉर्ड बनाने की मशीन बन चुके विराट कोहली ने शतक जड़ दिया। कोहली ने अपने वनडे करियर का 35वां शतक जड़ा है। कोहली ने 82 गेंदों में शतक जड़ा। रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कोहली ने एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते गए। कोहली ने पूरी सीरीज में 558 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक सीरीज में 500 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं कोहली। जानिए कोहली के बनाए रिकॉर्ड्स-

दक्षिण अफ्रीका में एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
558 विराट कोहली, बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018 (6 पारी)
454 केविन पीटरसन, बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2005 (6 पारी)
413 हाशिम अमला, बनाम वेस्टइंडीज, 2015(4 पारी)
410 फाफ डुप्लेसिस, बनाम श्रीलंका, 2017 (5 पारी)

एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
कोहली एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं।
558 विराट कोहली (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018)
478 जॉर्ज बेली (बनाम भारत, 2013-14)
367 एबी डिविलियर्स (बनाम पाकिस्तान, 2012-13)
358 एबी डिविलियर्स (बनाम भारत, 2015-16)
346 केन विलियमसन (बनाम पाकिस्तान, 2014-15)

किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप खिलाड़ी
558 रन, विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका 2018 (6 पारी)
491 रन, रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया 2013 (6 पारी)
478 रन, जॉर्ज बेली बनाम भारत 2013 (6 पारी)
467 रन, मसाकादजा बनाम केन्या 2009 (5 पारी)


भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 100 कैच लेने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली (208 पारी)
सुरेश रैना (223)
मोहम्मद अजहरुद्दीन (231 पारी)
राहुल द्रविड़ (283 पारी)
सचिन तेंदुलकर (333 पारी)

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">India captain <a href="https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> is the Player of the Series - the first player ever to score over 500 runs in a bilateral ODI series!

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top