होम देश में नहीं होने देंगे बेइमानी,अब गरीब के घर पहुंच रहा बैंक : PM मोदी

देश

देश में नहीं होने देंगे बेइमानी,अब गरीब के घर पहुंच रहा बैंक : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय गुजरात दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने वलसाड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लियाI PM ने वलसाड में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि PM आवास योजना से एक लाख महिलाओं को घर मिलाI

देश में नहीं होने देंगे बेइमानी,अब गरीब के घर पहुंच रहा बैंक : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय गुजरात दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने वलसाड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम ने वलसाड में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि PM आवास योजना से एक लाख महिलाओं को घर मिला. ये मेरा बहनों को रखाबंधन का उपहार है I

पीएम ने कहा कि दिल्ली से निकला एक रुपया गरीब के घर पहुंच रहा है. गुजरात में घर-घर नल से जल का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब देश में बेइमानी नहीं होगी. हमने बैंक को गरीब के घर लाकर  खड़ा दिया. मोदी ने दावा किया कि 2022 तक हर भारतीय के पास अपना घर होगा. मोदी का गांधीनगर में राजभवन में श्रीसोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है I

सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुजरात में एक लाख से अधिक मकान तैयार हो गये हैं . इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थी 26 जिलों में सामूहिक गृह प्रवेश का उत्सव मनायेंगे. वलसाड के कार्यक्रम में इस योजना के तहत पांच जिलों वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग जिले के लाभार्थी जुटेंगे. शेष जिलों के लाभार्थी वीडियो लिंक के माध्यम से वलसाड में आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे I

प्रधानमंत्री जूनागढ़ में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसमें एक सरकारी अस्पताल, जूनागढ़ नगर निगम की 13 परियोजनाओं और खोखर्दा में एक दुग्ध संबद्र्धन संयंत्र का उद्घाटन शामिल है. वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गांधीनगर राजभवन में श्रीसोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में मोदी समेत सभी सात न्यासी हिस्सा लेंगे. इस ट्रस्ट के अन्य न्यासियों में केशुभाई पटेल, लालकृष्ण आडवाणी, हर्षवद्र्धन नेवतिया, जे डी परमार शामिल हैं I

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top