
अग्निशमन विभाग द्वारा स्कूल में दिया जा रहा अग्निकांड व भूकंप से बचाव हेतु प्राथमिक प्रशिक्षण
Photoबहराइच। अग्निशमन विभाग द्वारा सभी स्कूल में अग्निकांड व भूकम्प से बचाव प्राथमिक चिकित्सक प्रशिक्षण द्वारा लगाया जा रहा कैम्प। शिव कुमार मिश्रा फायर ऑफिसर ग्लोबल स्कूल ऑफ लर्निंग जगदीश पुर रिसिया पहुँच कर सभी बच्चो को किया सचेत।
हर घर में गैस का उपयोग होता है अगर कभी सिलेंडर में आग लग जाये तो घबराए नही सभी छात्रों को सिलेंडर में आग लगने पर कैसे आसानी से बिना डरे हुए बुझाया जा सकता है शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि जल रहे सिलेंडर पर कपड़ा या बोरा गिला कर के डाल दिया जाए तो जलता हुआ सिलेंडर आसानी से सावधानी पूर्वक बुझाया जा सकता है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।