
रेलवे के 13000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
Photoभारतीय रेल की सुविधाओं को और अच्छा बनाने के लिए रेलवे उन सब कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने जा रहा है जो बिना बताए छुट्टी पर चले गए हैं। और लंबे समय से ड्युटी पर नहीं आ रहे हैं। रेलवे यह कार्रवाई रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश पर कर रहा है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विभाग के शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अभियान चलाया जाए और उन कर्मचारियों की पहचान की जाए जो लंबे समय से अलग-अलग जगहों से अपनी सेवाओं पर कार्यरत नही हैं। इस अभियान के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों मे से 13000 कर्मचारी बिना बताए लंबे समय से छुट्टी पर हैं
रेलवे ने तमाम अधिकारियों व सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करे और उन्हे उनकी सेवा से बर्खास्त किया जाए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।