होम उठो जिले के मेरे साथियो समय पुकार रहा है

उत्तर प्रदेश

उठो जिले के मेरे साथियो समय पुकार रहा है

हनुमान गढ़ी मन्दिर बलरामपुर में  बलरामपुर संयुक्त विकास मंच की एक विशाल बैठक की गयी। मुख्य अतिथि कृष्णा कोचिंग संस्था की डायरेक्टर विनीता सिंह यादव तथा विशिष्ट अतिथि इटावा के रमेश चंद्र यादव तथा डा0 माधवराज द्विवेदी एवं राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ..

उठो जिले के मेरे साथियो समय पुकार रहा है

हनुमान गढ़ी मन्दिर बलरामपुर में  बलरामपुर संयुक्त विकास मंच की एक विशाल बैठक की गयी। मुख्य अतिथि कृष्णा कोचिंग संस्था की डायरेक्टर विनीता सिंह यादव तथा विशिष्ट अतिथि इटावा के रमेश चंद्र यादव तथा डा0 माधवराज द्विवेदी एवं राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट थे। सभाध्यक्ष आजाद सिंह आदि अतिथियों का हरिकांत मिश्र एवं आर्यव्रत त्रिपाठी ने ओम पट्ट पहनाकर स्वागत किया और सूक्ष्म  यज्ञ के साथ ठीक 11 बजे नियत समय पर बैठक आरम्भ हुई। संयोजक अशोक कुमार तिवारी ने वीर रस की कविता उठो जिले के  मेरे साथियो  समय पुकार रहा है में जिले की समस्याओ को प्रस्तूत किया जिनमे रिंग रोड एवं बाई पास सभी सड़को की डिपो पर पुल , झारखंडी को D स्तर का स्टेशन बनाकर सभी ट्रेनो का ठहराव, बीटीसी का बलरामपुर डायट मे प्रशिक्षण , एमएलके को विश्वविद्यालय बनाना, गौरा चौराहा को ब्लाक तथा शिपुरा को तहसील बनाना आदि 31 समस्याए प्रमुख है।

सभा ने सर्वसम्मति से महाराजा बलरामपुर को मंच का संरक्षक बनाने एवं राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को जबर्दस्त प्रदर्शन के साथ जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मान्ग्पात्र भेजने का निर्णय लिया । तथा जनपद के चारो विधायको तथा स्थानीय सांसद को भी खुले मंच पर आमंत्रित करके मान्ग्पात्र देने का निर्णय लिया।

बैठक मे रविंद्र गुप्ता कमलापुरी सह संचालक आर्य युवक परिषद, डा0 माधवराज द्विवेदी , डा0 तुलशीष दुबे , श्रीमती झूमा सिंह स्वर्णलता श्रीवास्तव , पिंकी सिंह ललिता तिवारी रेशम सिंह राधेश्याम मिश्र , रूपचंद राम जी आर्य जय सिंह सत्य प्रकाश शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे कई वक्ताओ ने भी सम्बोधित किया।

मूस्लाधार वर्षा के बीच बैठक में जनपद के आर्य वीर दल एवं पैगाम संस्था के साथ 15 संगठनो के 34 प्रतिनिधियो ने जिले के कोने कोने से आकर भाग लिया ।। बैठक के अन्त मे पूर्व कमिशनर व आर्य वीर दल के संरक्षक उत्सवानंद मिश्र की पत्नी के स्वास्थ्य लाभ के लिये महामृतुंजय मन्त्र का जाप किया गया तथा महाराजा बलरामपुर को श्रद्धांजलि देकर शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top