होम सपा व बसपा केन्द्र में खुद मजबूत नहीं बल्कि मजबूत सरकार चाहती हैं : केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश

सपा व बसपा केन्द्र में खुद मजबूत नहीं बल्कि मजबूत सरकार चाहती हैं : केशव प्रसाद मौर्य

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव द्बारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित किए जाने के बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम चलते रहते हैं और उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम जनता के आशीर्वाद से अपने कार्यकर्ताओं के दम पर लोकसभा चुनाव जीतेंगे।

सपा व बसपा केन्द्र में खुद मजबूत नहीं बल्कि मजबूत सरकार चाहती हैं : केशव प्रसाद मौर्य

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव द्बारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित किए जाने के बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम चलते रहते हैं और उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम जनता के आशीर्वाद से अपने कार्यकर्ताओं के दम पर लोकसभा चुनाव जीतेंगे।

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सपा और बसपा के सम्भावित गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि यह दोनों दल केन्द्र में मजबूत नहीं, बल्कि मजबूर सरकार चाहते हैं, मगर उनका यह मंसूबा पूरा नहीं होगा। मौर्य ने 'भाषा' से बातचीत में कहा कि सपा-बसपा को मजबूर सरकार चाहिए, लेकिन देश को मजबूत सरकार चाहिए।

मजबूर सरकार जो बनेगी,वह कांग्रेस की अगुवाई वाली हो सकती है लेकिन मजबूत सरकार तो नरेन्द्र मोदी के ही नेतृत्व में बनेगी। ऐसा हमारा और पूरे देश का विश्वास है। उन्होंने दावा किया कि सपा, बसपा और कांग्रेस के गठबंधन से अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की सम्भावनाओं पर दूर-दूर तक कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

जनता इन दलों की अवसरवादी लीला को अच्छी तरह जानती है। उप मुख्यमंत्री ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में यादव बहुल क्षेत्रों में बीजेपी की जीत, इस बात की परिचायक है कि प्रदेश में इस समुदाय के लोग अवसरवादी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी और विकासवादी हैं।

बीजेपी द्बारा विभिन्न जातियों के अलग-अलग सम्मेलन आयोजित किए जाने को लेकर विपक्ष द्बारा उठाए जा रहे सवालों पर मौर्य ने कहा कि जतिवाद की राजनीति करने वाले लोग बीजेपी को पाठ ना पढ़ाएं। संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक चाहे वे पिछड़ा वर्ग हो, चाहे अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग हो, उसके लोगों को बुलाकर उनके साथ बातचीत करना और उचित सम्मान दिलाना हमारी सरकार और पार्टी की प्राथमिकता है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने इसी के क्रम में सफल सम्मेलन आयोजित किए हैं। विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस बौखलाहट की वजह से इन सम्मेलनों पर निशाना साध रहे हैं। उन्हें पता चल गया है कि पिछड़ा वर्ग इनके हाथ से निकल गया है और उनकी ओर देखने तक को तैयार नहीं है। यह वर्ग मोदी की ओर देख रहा है।

मौर्य ने दावा किया कि बिरादरियों के सम्मेलनों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। मैं समझता हूं कि जो उत्साह वर्ष 2014 और 2017 में था, दोनों को मिलाकर जो बाकी रह गया था, वह सब वोट भी 2019 में बीजेपी को मिलेगा। भारत के प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग के हैं, तो पिछड़ा वर्ग उत्साहित महसूस कर रहा है। वर्ष 2019 में हम उत्तर प्रदेश में 73 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top