
ऑस्टेलिया के खिलाफ अपने करियर का 101 वां और अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आज अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने का किर्तिमान स्थापित किया है।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद मैकुलम ने महज 54 गेंदो में अपना शतक पूरा किया, अपनी 79 गेंद की 145 रन की परी के दौरान मैकुलम ने 6 छक्के और 21 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया जोकि पहले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम था।
मैक्कुल से पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडिज के विवयन रिचर्डस और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम था, दोनों ने 56 गेंदों में शतक बनाया था। मैक्कुल जब बल्लेबाजी करने उतरे थे उस समय टीम का स्कोर महज 32 रन पर 3 विकेट था।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।