होम सहारनपुर में हिंसा से गुस्साए दलित बन रहे है बौद्ध

उत्तर प्रदेश

सहारनपुर में हिंसा से गुस्साए दलित बन रहे है बौद्ध

सहारनपुर में हिंसा से गुस्साए दलित बन रहे है बौद्ध

सहारनपुर में हिंसा से गुस्साए दलित बन रहे है बौद्ध

योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद सहारनपुर इलाका जातीय हिंसा की आग में जल रहे तीन गांवों के 180 दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है, आपको बता दे कि भीम आर्मी के संस्थापक को पुलिस तलाश कर रही है, इसके बावजूद संगठन ने सोशल मीडिया पर ऑडियो संदेश जारी किये गए है जिसमें समर्थकों से 21 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटने की अपील की गई है, इस घटनाक्रम के मद्देनजर आजतक की टीम ने रूपड़ी, कपूरपुर और ईघरी गांवों का दौरा किया, यहीं के परिवारों ने धर्म परिवर्तन का ऐलान किया है|

कपूरपुर गांव के दलितों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है, ऐसी ही एक दलित महिला पुष्पा कहती हैं, शबीरपुर में जिन महिलाओं के साथ गलत हुआ, वो भी हमारी बहू-बेटियां थीं, जब हमें हमारा हक नहीं मिल रहा तो हम क्या करें? पुष्पा और उसके साथी गांववाले इस बात से इनकार करते हैं कि उनपर धर्म परिवर्तन के लिए किसी तरह का दबाव था, पुष्पा की तरह कपूरपुर की मैना बर्मन का भी कहना है कि उन्होंने कबीरपुर गांव में 5 मई को दलित महिलाओं के साथ हुई ज्यादती के विरोध में धर्म बदला है, जब मैना से पूछा गया कि धर्म बदलने से उन्हें हक कैसे हासिल होगा तो उनका जवाब था कि वो लड़कर अपना हक लेंगे, दोनों ही महिलाओं ने धर्म परिवर्तन के पीछे भीम आर्मी का हाथ होने से भी इनकार किया | इलाके के दलितों ने ना सिर्फ हिंदू धर्म छोड़ा है बल्कि अपना सरनेम तक बदल लिया है|

मामले की संजीदगी को बारीकी से भांपते हुए सहारनपुर के डीआईजी जेके शाही ने धर्म परिवर्तन पर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट से रिपोर्ट तैयार की है | पुलिस अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा संयम दिखाया है, किसी निर्दोष शख्स को डरने की जरूरत नहीं है लेकिन हिंसा के दोषियों को बख्शा भी नहीं जाएगा, इलाके के एएसएसपी से जब भीम आर्मी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस संगठन का अब तक कोई रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए इसके बारे में औपचारिक तौर पर कुछ कहना सही नहीं होगा, सारी हिंसा को एक अराजक शख्स ने लीड किया है इस आरोपी ने ना सिर्फ भीड़ को तोड़फोड़ के लिए उकसाया बल्कि माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश की है |

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top