होम ईडन गार्डंस में 26 साल बाद खेलने को यादगार बनाना चाहते हैं: मुर्तजा

खेल-संसार

ईडन गार्डंस में 26 साल बाद खेलने को यादगार बनाना चाहते हैं: मुर्तजा

मुर्तजा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘कुछ ऐसे मैदान हैं, जहां खिलाड़ी हमेशा खेलना और अच्छा करना चाहते हैं। लाडर्स की तरह एमसीजी, ईडन गार्डंस, मीरपुर हमारे लिये हमेशा काफी विशेष है। हमारे लिए ईडन गार्डंस पर खेलना बड़ा मौका है। ’’ बांग्लादेश की टीम पिछली बार ईडन गार्डंस पर दिसंबर 1990 म

ईडन गार्डंस में 26 साल बाद खेलने को यादगार बनाना चाहते हैं: मुर्तजा

बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तजा ने आज कहा कि उनकी टीम कल यहां होने वाले आईसीसी विश्व टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 10 मैच को ‘यादगार’ बनाना चाहती हैं क्योंकि वह 26 साल बाद ईडन गार्डंस पर खेलेगी। 

 

 मुर्तजा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘कुछ ऐसे मैदान हैं, जहां खिलाड़ी हमेशा खेलना और अच्छा करना चाहते हैं। लाडर्स की तरह एमसीजी, ईडन गार्डंस, मीरपुर हमारे लिये हमेशा काफी विशेष है। हमारे लिए ईडन गार्डंस पर खेलना बड़ा मौका है। ’’  बांग्लादेश की टीम पिछली बार ईडन गार्डंस पर दिसंबर 1990 में एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।   मुर्तजा ने कहा, ‘‘हम सभी काफी उत्साहित हैं। यह दुनिया के बड़े स्टेडियमों में से एक है। हम अच्छा करना चाहते हैं और इसे यादगार बनाना चाहते हैं। ’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां कभी नहीं खेले हैं। बचपन में हमने ईडन गार्डंस के बारे में काफी कुछ सुना था। यह इससे भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। हम इसे यादगार बनाना चाहते हैं। ’’  मुर्तजा ने कहा कि शीर्ष आल राउंडर शाकिब अल हसन ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन पर वे यहां के हालात की जानकारी हासिल करने के लिये निर्भर रह सकते हैं क्योंकि वे यहां आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये खेल चुके हैं।   बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, ‘‘शाकिब हमारे लिए पिछले 7-8 साल से काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहा है। वह हमेशा विशेष है। हम उससे यहां के हालात के बारे में जानकारी हासिल करने के लिये मदद लेंगे। ’’ 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top