आज यानी 24 नवंबर 2016 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने के लिए आखिरी दिन है। अब तक लोगों को छूट थी कि वह अस्पताल बस ट्रेन पेट्रोल पंप आदि पर पुराने नोट से लेन-देन कर सकते थे लेकिन अब 24 नंवबर 2016 के पश्चात ये नोट इन स्थानों पर नहीं मान्य होंगे। अब अगर लोगों को अपने पुराने नोट एक्सचेंज करवाने हैं तो बैंक पोस्ट ऑफिस और रिजर्व बैंक में 1000 और 500 रुपए के नोट एक्सचेंज होंगे।
अब तक कहां मान्य थे 1000-500 रुपए के पुराने नोट
- पेट्रोल पंप
- दूध के बूथ
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट
- बिजली-पानी बिल
- शवदाह गृह/कब्रिस्तान
- पेंडिंग बिल/टैक्स फार्मेसी
- एलपीजी सिलेंडर
- रेलवे कैटरिंग
- सरकारी अस्पताल
- ट्रेन-हवाई जहाज
- मेट्रो के टिकट
- स्मारकों के टिकट
- कोर्टफीस
- सहकारी स्टोर
30 दिसंबर आखिरी तारीख-
अब जो लोग 1000 और 500 रुपए के नोट नहीं बदल सकें हैं वह 30 दिसंबर तक अपने नोट बदल सकते हैं। 24 नवंबर 2016 के बाद से सिर्फ बैंक पोस्टऑफिस और रिजर्व बैंक में ही नोट बदले जा सकेंगे।
बिग बाजार से निकाल सकते है 2000 रुपए-
नोटबंदी के बाद सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए बिग बाजार से स्वाइप मशीन के जरिए 2000 रुपए कैश निकालने की सुविधा दी है।
सहकारी बैंको को दिए 21 हजार करोड़ रुपए-
वहीं नाबार्ड के दखल के बाद सरकार ने सहकारी बैंकों के लिए 21 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।
मोबाइल वॉलेट की लिमिट बढ़ी-
ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए अब 10 हजार के बजाय 20 हजार रुपए मोबाइल वॉलेट में रखे जा सकेंगे।
टोल प्लाजा पर डिजिटल पेमेंट-
टोल टैक्स पर ई-पेमेंट की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को फुटकर की परेशानी ना हो।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।