
नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बीते सप्ताह सरकार की ओर से की गई एक अहम घोषणा आज मंगलवार से लागू हो गई है। अब पेट्रोल-डीजल लेने पर पेट्रोल पंप पर ई-पेमेंट करने वालों को खास कैशबैक ऑफर दिए जाएंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुसार डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल का पैसा चुकाने वाले ग्राहकों को 0.75% की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
इसमें मोबाइल वॉलेट और प्रीपेड रॉयल्टी कार्ड पेमेंट भी शामिल किये गए है। यह कैशबैक ग्राहकों खाते में सीधे भेज दिया जायेगा इसमें तीन दिन का समय लगेगा। इसलिए ग्राहकों को पहले पेट्रोल पंप पूरा पैसा चुकाना होगा डिस्काउंट का पैसा बाद में उनके खाते में अपने आप पहुंच जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।