होम जानिए पकिस्तान के खिलाफ राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल ने अमेरिका से क्या बात की |

देश

जानिए पकिस्तान के खिलाफ राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल ने अमेरिका से क्या बात की |

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल अमेरिका और भारत के बीच काउंटर-टेररिज्‍म पर सहयोग को और मजबूत करने के लिए पहुंचे अमेरिका।

जानिए पकिस्तान के खिलाफ राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल ने  अमेरिका से क्या बात की |

वॉशिंगटन। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल इस समय अमेरिका में हैं। नवंबर 2016 में जब डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनाव जितने से राष्‍ट्रपति पद की शपथ तक यह डोवाल का दूसरा अमेरिकी दौरा है जो कि काफी अहम साबित होने की संभावना है।

डोवाल अगर अमेरिका में हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह भारत-अमेरिका के बीच काउंटर-टेररिज्‍म के सहयोग को बढ़ाने पर बातचीत कर सकते हैं। कई मुलाकातों के दौरान डोवाल ने इस बात पर जोर दिया है कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाया जाना चाहिए। डोवाल इस बात को भी कहते आए हैं कि भारत और अमेरका के बीच रक्षा सहयोग को भी बढ़ाया जाना चाहिए। एनएसए डोवाल ने इस बार अमेरिका के रक्षा मंत्री जेफ सेशंस से मुलाकात की है। उन्‍होंने मैरीटाइम टेरर क्षेत्रीय सुरक्षा और काउंटर-टेररिज्‍म पर बात की है। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि मीटिंग काफी सकारात्‍मक और नतीजा देने वाली रही है। डोवाल ने अमेरिका को बता दिया है कि भारत और अमेरिका को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए बड़ा रोल अदा करना होगा। भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा के काफी गंभीर खतरे हैं और इन खतरों को निबटाने के लिए दोनों देशों को साथ आना होगा। इसके अलावा उन्‍होंने पाकिस्‍तान की ओर से बढ़ते आतंकवाद का जिक्र किया और अमेरिका को बताया कि पाक समर्थित आतंकवाद भारत को खासा नुकसान पहुंचा रहा है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top