कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस कई दिनों से कह रही थी कि यह सरकार गरीबों, किसानों और मजदूरों की नहीं है, लेकिन अब उद्योगपति भी शिकायत करने लगे हैं कि मोदी सरकार हमारे लिए कोई काम नहीं कर रही हैं। पीएम का काम बहाने बनाने का नहीं होता, देश चलाने का होता है।
राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों ने मुझे बताया कि गरीबों के लिए कांग्रेस के द्वारा शुरू की गई नीतियों में बीजेपी किस तरह से बाधा डाल रही है। उन्हेंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी सरकार को सिर्फ अपने 4-5 पूंजीपति मित्रों के हित में काम करने नहीं देगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।