-8018029062.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने आज कहा कि एक बुजुर्ग ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर की पत्नी को अलकायदा से जुड़े जिहादियों ने रिहा कर दिया है। महिला का अपहरण बुर्किना फासो में किया गया था । पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ निवासी डॉक्टर केन इलियट (82) वर्ष और उनकी पत्नी जोसेलिन (84 ) का 15-16 जनवरी की मध्य रात्रि को अपहरण कर लिया गया था ।
टर्नबुल ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन संडे मॉर्निंग को बताया ‘‘हां, यह सच है और हम नाइजर तथा बुर्किना फासो की सरकारों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। इलियट दंपत्ति बुर्किना फासो में रह रहे थे, वहीं से उनका अपहरण हुआ था।’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमारी विदेश मंत्री जूली बिशप ने कुछ ही समय पहले इलियट से बात की। जूली इस स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए थीं और ऑस्ट्रेलिया में पहले इलियट के परिवार से लगातार बात कर रही थीं।।’’
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।