-9771581366.jpg)
आईपीएल नीलामी में हर बार नए हीरो को खेलने का मौका मिलता है। सीजन 9 में भी कई खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई और रातों रात करोड़पति बन गए। उसी तरह 20 साल के नाथू सिंह की किस्मत बद गई और उन्हें आईपीएल में चमकने का मौका मिल गया। इनको मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा।
नाथू सिंह एक समान्य परिवार के बेटे है। 4 साल पहले फैक्ट्री में काम करने वाले भरत सिंह ने एक स्थानीय शख्स से दस हजार रुपए उधार लेकर बेटे को जयपुर की क्रिकेट अकैडमी में कोचिंग दिलाई। नीलामी के बाद उन्होंने बताया कि मुझे हर महीने दस हजार रुपए फीस देनी थी। हमारे लिए बड़ी रकम थी। मेरे पिता ने यह रकम उधार ली और वह दो फीसदी सालाना के ब्याज पर। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं वे जूते पहनता था जिन्हें सीनियर्स पहनना बंद कर देते थे। लोकल टूर्नमेंट्स में खेलकर किट के लिए पैसा कमाता था।
नीलामी के बार में पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं भी बेहद तनाव में आ गया था। मेरे लिए पहली बोली आरसीबी ने 10 लाख रुपए लगाई थी। मुझे हद से अधिक खुशी हुई। मेरे लिए बोली की रकम से ज्यादा अहम बात यह थी, जब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली और आरसीबी से अधिक 3 करोड़ पार कर बोली लगाई तो भी मेरे लिए खुशी उतनी ही थी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।