लंदन : लंदन के पार्क लेन में स्थित लंदन हिल्टन में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार रात को द एशियन अवॉर्ड्स फेलोशिप से सम्मानित किया गया। एशियन अवॉर्ड का यह सातवां संस्करण है। एशियाई पुरस्कारों की स्थापना उद्यमी पॉल सागू ने 2010 में थी। यह सम्मान एशिया की उन हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की हो। इससे पहले यह फेलोशिप पुरस्कार सितारवादक रवि शंकर और अभिनेता जैकी चैन तथा बेन किंग्सले जैसी हस्तियों को दिया जा चुका है। इस दौरान सचिन ने कहा कि दो दशक से ज्यादा वक्त तक क्रिकेट खेलना उनके लिए शानदार रहा। 2011 में विश्वकप की जीत को उन्होंने करियर का खास लम्हा बताया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।