
बहराइच। पूरे देश में कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे कृमियों के लिए खूब बजी तालियां व थालियां।
कोरोना वायरस के संक्रमण से अपनी जान की परवाह ना करते हुए दूसरे लोगों की जान बचाने के कार्य में लगे हुए जांबाज फाइटर्स का सारे देश में ताली, व थाली व घंटे शंख बजाकर उत्साहवर्धन किया तथा शुक्रिया भी अदा किया देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जहां एक और प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू के साथ-साथ सायंकाल 5:00 बजे ताली थाली व घंटे बजाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए अगले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहां एक और संम्पूर्ण जनपद में जनता कर्फ्यू का सभी लोगों ने पालन किया वहीं दूसरी ओर सायंकाल 5:00 बजे ही सभी घरों में ताली थाली घंटे व शंख की आवाज आने लगी बहराइच नगर स्थित मोहल्ला बखशीपुरा,गुलाम अलीपुरा डीएलएफ कॉलोनी में जिला अधिकारी शंम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नगरवासियों ने ताली थाली घंटी बजाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनता कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने के लिए नगर वासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू का जिला प्रशासन ने भी भरपूर लाभ उठाते हुए की कार्रवाई की जिसके लिए उन्होंने सेनेटाइजेशन कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी शुक्रिया अदा किया जिला अधिकारी ने कहा कि सायंकाल 5:00 बजे ही सभी घरों से एक साथ ताली थाली घंटे व शंख की आवाज बोलने से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हौसला बढ़ा है जिससे आने वाले समय में कोरोनावायरस के विरुद्ध चल रही लड़ाई में सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी ताकत उत्साह के साथ लगेंगे जिला अधिकारी ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही नागरिकों के सहयोग से जनपद प्रदेश व देश को कोरोनावायरस के विरुद्ध सफलता अवश्य मिलेगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।