चीन की सेना द्वारा लद्दाख क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटना का पता चला है जिसमें दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। दोनों देशों द्वारा सीमा पर टकराव की स्थिति उत्पन्न होने से रोकने के लिए उठाए गए ताजा कदमों के बाद घुसपैठ की यह पहली घटना है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार चीन के कुछ सैनिक तीन दिन पहले लद्दाख के सिरजाप क्षेत्र में घुस आए थे।
इस दौरान चीनी सेना के चार वाहन भारतीय सीमा में पांच किलोमीटर अंदर तक देखे गए। सूत्रों के अनुसार वहां तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने चीनी सैनिकों को वहां से वापस लौटने के लिए कहा। चीनी सैनिकों के लौटने से पहले दोनों देशों के जवान कुछ घंटे तक आमने-सामने रहे। सेना के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की लेकिन साथ ही कहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।