
लखनऊ, 8 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, यूनाईटेड वर्ल्ड कैम्पस, इन्दिरा नगर द्वारा एक-दिवसीय साइन्स मॉडल प्रतियोगिता ‘साइफारी’ का आयोजन कल 9 फरवरी, बुधवार को प्रातः 11.00 बजे से ऑनलाइन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री राज मेहरोत्रा, हेड, रीजनल साइन्स सिटी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, मुख्य अतिथि होंगें। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरान्त छात्रों द्वारा बनाये गये एक से बढ़कर एक समाजोपायोगी विज्ञान माडलों का ऑनलाइन प्रदर्शन किया जायेगा एवं सर्वश्रेष्ठ माडलों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस विज्ञान समारोह का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के नये आयामों से परिचित कराने एवं उनकी शैक्षिक व सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा देना है, साथ ही साथ भावी पीढ़ी का रूझान विज्ञान के जन-उपयोगी कार्यो हेतु बढ़ावा देना है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।