होम Diwali 2021, दिवाली के दिन अनजाने भी ना करें यह काम

आस्थाधर्म-अध्यात्म

Diwali 2021, दिवाली के दिन अनजाने भी ना करें यह काम

Diwali 2021, ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करने आती हैं और जिस घर पर उनकी कृपा हो जाती है, वो घर सुख-शांति और संपन्नता से भर जाता है।

Diwali 2021, दिवाली के दिन अनजाने भी ना करें यह काम

ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करने आती हैं और जिस घर पर उनकी कृपा हो जाती है, वो घर सुख-शांति और संपन्नता से भर जाता है। इस दिन लोग अपने-अपने घरों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाते हैं और श्रद्धा पूर्वक मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं। हालांकि लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते वक्त कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अनजाने में हुई एक गलती माँ लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं कि लक्ष्मी-गणेश पूजन में क्या करें और क्या ना करें

सबसे पहले जानते हैं क्या करना चाहिए-

- अपने घर को ही नहीं बल्कि अपने आप को साफ-सुथरा रखें।
- नहा-धोकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें, काले और नीले कपड़े ना धारण करें।
- कुछ लोग दिवाली पर व्रत भी रखते हैं और लक्ष्मी पूजन के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं।
- मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा पूरी श्रद्दा और प्रेम से करें।
- भगवान को खील और बताशे का भोग चढ़ाएं वैसे भी ईश्वर तो भक्तों की भक्ति और प्रेम को देखते हैं।
- मां लक्ष्मी को आम तौर पर खीर का भोग और गणपति जी को लड्डू या मोदक का भोग लगता है।
- इस दिन गरीबों को दान दें।
- मां लक्ष्मी को झाड़ू भी चढ़ाएं।
- कुमकुम से शुभ-लाभ, श्री, स्वस्तिक और ओम के शुभ चिन्ह बनाएं और अपने और अपनों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करें।
- दिवाली खुशियों का पर्व है तो खुश रहें और खुशियां बांटें।

अब जानते हैं क्या नहीं करना चाहिए-

- शाम के वक्त झाड़ू ना लगाएं, साफ-सफाई का काम सुबह निपटा लें।
- दिवाली के दिन किसी भी प्रकार का नशा न करें।
- जुआ न खेलें।
- किसी की भी निंदा या झगड़ा ना करें।
- परिवार वालों से उलझे नहीं।
- सहवास ना करें।

यह भी पढ़ें : इन 5 बातों को नहीं सोचने से सफलता चूमेगी आपके कदम

दिवाली पर परिवार सहित इस मंत्र का जाप करें, जिससे घर में खुशहाली आएगी। 

सर्वलोकस्य जननीं सर्वसौख्यप्रदायिनीम ।
सर्वदेवमयीमीशां देवीमावाहयाम्यहम् ।।
ॐ तां म आवह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम् ।
यस्यां हिरण्यं विन्देयं गामश्वं पुरुषानहम् ।।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top