होम घर बैठे बनवायें ड्राइविंग लाइसेंस, जाने क्या है ऑनलाइन आवेदन करने का आसान तरीका ?

युवातकनीकी

घर बैठे बनवायें ड्राइविंग लाइसेंस, जाने क्या है ऑनलाइन आवेदन करने का आसान तरीका ?

घर बैठे बनवायें ड्राइविंग लाइसेंस, अगर आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं और इसके बारे में आपको ज्यादा नहीं पता है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

घर बैठे बनवायें ड्राइविंग लाइसेंस, जाने क्या है ऑनलाइन आवेदन करने का आसान तरीका  ?

घर बैठे बनवायें ड्राइविंग लाइसेंस, आइये जानते हैं क्या है ऑनलाइन आवेदन करने का आसान तरीका-

अगर आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं और इसके बारे में आपको ज्यादा नहीं पता है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करने से पहले आपको यह जानना अति-आवश्यक है कि ड्राइविंग लाइसेंस होती कितने प्रकार की है आइये जानते हैं इसके बारे में।

Driving Licence के प्रकार:-

1. ड्राइविंग लाइसेंस फॉर मोटरसाइकिल विदआउट गियर (Driving License for Motorcycle Without Gear)

2. ड्राइविंग  लाइसेंस इश्यू फॉर लाइट मोटर व्हीकल (Driving License Issued for Light Motor Vehicles)

3. ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू  फॉर ट्रासपोर्ट व्हीकल (Driving License Issued for Transport Vehicles)

ऑनलाइन आवेदन करने का आसान तरीका-

आपको बता दें कि वाहन चलाने के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया ड्राइविंग लाइसेंस रखना अनिवार्य है। बिना वैध लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर चालान काटा जा सकता है। ऐसे में जब भी वाहन चलाएं तो अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखें। अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो हम आपको इसे बनवाने की प्रक्रिया बता रहे हैं। वैसे तो पहले ड्राइविंग लाइसेंस को ऑफलाइन बनवाया जाता था, लेकिन अब सरकार द्वारा नियमों में बदलाव होने के बाद इसका आवेदन ऑनलाइन होने लगा है।

ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

1.परि‍वहन वि‍भाग की वेब साईट www.transport.rajasthan.gov.in पर 'लाईसेंस सम्‍बंधी सेवाओं हेतु ऑन लाईन आवेदन की सु‍व‍िधा ' वि‍कल्प का चयन करें।

2. “Apply Online” में New Driving Licence” वि‍कल्प का चयन करें।

3. स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के चरण प्रदर्शित होंगें। यह चरण नि‍म्‍नानुसार है:-

आवेदन पत्र की पूर्ती कि‍या जाना।

दस्तावेज अपलोड करना ।

नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना।

ड्राईबिंग लाईसेंस टेस्‍ट हेतु दि‍नांक एवं समय चयन करना।

फीस भुगतान ।

यहां “Continue” वि‍कल्प का चयन करें।

4. “Holding Learner’s Licence” वि‍कल्‍प का चयन करते हुए लर्निंग लाईसेंस नंबर तथा जन्‍म तिथी अंकित करने के उपरांत “OK” वि‍कल्‍प का चयन करें।

5. स्‍थाई लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण करने के उपरांत “Submit” करें ।

पोर्टल पर आवेदन पत्र Submit करने के लिए confirmation हेतु प्रदर्शित ‘Yes’ विकल्प का चयन करें।

Yes का चयन करने के उपरांत आपके द्वारा प्रविष्ठ किये गये मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा।

Acknowledgement Slip प्रदर्शित होगी जिसे प्रिन्ट कर अपने पास सुरक्षित रखें एवं कार्यालय में प्रस्तुत करें।

“Next” विकल्‍प का चयन करें। (स्‍क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले Application Number को भविष्‍य में प्रयोग के लिए सुरक्षित रखें)

6. प्रदर्शित स्‍क्रीन पर “Upload Documents” का चयन कर Next वि‍कल्‍प का चयन करें।

निम्‍नांकित दस्‍तावेजों की स्‍केन प्रति अपलोड करें :-

लर्निंग लाईसेंस दस्‍तावेज अपलोड करने के बाद “Confirm” पर क्लिक करे।

दस्‍तावेजों को ग्रे स्‍केल में स्कैन करें।

फाइल का साईज 1 MB से अधिक नहीं हो।

स्‍केन फाइल का JPG/JPEG/PDF फॉर्मेट होना चाहिए।

7. “Next” विकल्‍प का चयन करें

8. “DL Slot Book” विकल्‍प का चयन करें तथा उपलब्‍ध दिनांक एवं समय में से अपनी सुविधानुसार स्‍थाई लाइसेंस टेस्‍ट हेतु दिनांक एवं समय का चयन करें।

9. “Book Slot” तथा “Confirm to Slot Book” विकल्‍प का चयन करें।

प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आपके द्वारा प्रवि‍ष्‍ठ कि‍ये गये मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्‍त होगा। 

चयनि‍त दि‍नांक एवं समय स्‍लि‍प को प्रि‍न्‍ट करें।

दस्‍तावेजों की मूल प्रति‍यों सहि‍त चयनि‍त दि‍नांक को समय से 15 मि‍नट पूर्व संबंधि‍त परि‍वहन कार्यालय में संपर्क करें।

10. “Next” वि‍कल्‍प का चयन करें। 

11. "Fee Payment" वि‍कल्‍प का चयन करें। (आवेदक Internet Banking के माध्‍यम से देय फीस का भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान नहीं करने वाले आवेदक संबंधि‍त परि‍वहन कार्यालय में देय फीस का नगद भुगतान भी कर सकते हैं।)

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद स्‍थाई लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया-

आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने की स्थिति में चयनित दिनांक को निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व संबंधित परिवहन कार्यालय में अपलोड किये गये दस्‍तावेजों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित हों। आवेदक को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कार्यालय में प्रस्‍तुत करना आवश्‍यक नहीं है।

ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत प्रक्रिया का कोई चरण अपूर्ण होने की स्‍थि‍ति में कार्यालय में उस चरण से संबंधित कार्यवाही को पूर्ण करने हेतु निर्धारित काउंटर पर उपस्थित होकर उन्‍हें पूर्ण करवाना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट में सफल होने की स्थिति में परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा आवेदक का लर्निंग लाईसेंस कार्यालय में जमा कर लिया जायेगा।

कार्यालय में आपका फोटो एवं हस्‍ताक्षर capture किये जायेगे। परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा कार्यालय में अपनी देख रेख में ड्राईविंग लाइसेंस टेस्‍ट आयोजित किया जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट में सफल होने की स्थिति में कार्यालय द्वारा आवेदक को स्‍थाई लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज:-

1. आयु के लिए प्रूफ: (कोई एक)-

एजुकेशनल सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट की सत्यापित कॉपी,केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारियों के लिए संस्थान द्वारा जारी सर्टिफिकेट,

2. एड्रेस प्रूफ के लिए: (कोई एक)-

वोटर आईडी, राशन कार्ड,  LIC पॉलिसी बोंड,  वैलिड पासपोर्ट, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी नियोक्ता प्रमाण पत्र 

3. अन्य दस्तावेज: -

ऐप्लिकेशन फॉर्म 4 अगर कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है तो फॉर्म 5 की भी जरूरत होगी। असली लर्नर लाइसेंस, तीन पासपोर्ट साइज फोटो। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top