होम पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 24 घंटे में मिल जाएगा पैसा

अर्थ व बाजार

पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 24 घंटे में मिल जाएगा पैसा

मोदी सरकार की तरफ से अब रिटायरमेंट के दिन ही पीएफ/ईपीएफ का निपटारा कर दिया जाएगा। रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन मिल जाएगा। इस बात की पुष्टि श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने की है।

पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 24 घंटे में मिल जाएगा पैसा

नई दिल्ली : मोदी सरकार की तरफ से अब रिटायरमेंट के दिन ही पीएफ/ईपीएफ का निपटारा कर दिया जाएगा। रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन मिल जाएगा। इस बात की पुष्टि श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने की है। उन्होंने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन का निपटारा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे खाताधारकों को यह फायदा होगा कि अधिक मेहनत भी नहीं करनी होगी और आपके पीएफ और पेंशन का पैसा भी उसी दिन यानी 24 घंटे में ही आपको मिल जाएगा।

मंत्री ने कहा है कि ग्रेच्युटी के निपटारे के संबंध में कहा कि ग्रेच्युटी भुगतान कानून, 1972 के तहत किसी व्यक्ति को जिस तारीख को ग्रेच्युटी का भुगतान करना है, नियोक्ता को उसके 30 दिनों के अंदर ही पूरी राशि का इंतजाम करना होगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय में देश में करीब 48.85 लाख केन्द्र सरकार के कर्मचारी हैं और लगभग 55.51 लाख पेंशन प्राप्तकर्ता हैं।

सरकार ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि जल्द से जल्द कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड और पेंशन का निपटारा हो सके और रिटायर हो रहा शख्स उन पैसों का इस्तेमाल करके कोई काम कर सके। अक्सर यह देखा गया है कि लोग रिटायरमेंट के वक्त मिले पैसों से घर बनवा लेते हैं या फिर कई बार कहीं पर जमीन आदि खरीद लेते हैं। मोदी सरकार के इस अहम कदम से ईपीएफओ के सभी अंशधारकों को फायदा होगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top