
कुछ ही समय बचा है क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल की शुरुआत के लिए, पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर कुछ टीमों के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए मैच टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। आपको बता दे कि इन मैचों में अधिकतर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ होने वाले मैच हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के मैचों की टिकट का दाम निर्धारण करने की जिम्मेदारी जीएमआर और जेएसडब्ल्यू ग्रुप की है और इन दोनों ग्रुपों ने ही टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
ये होगी टिकट की कीमत
आपको बता दें कि वैसे तो दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच का सबसे महंगा टिकट 15,000 रुपए का है, लेकिन आरसीबी और सीएसके के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए इस टिकट का दाम 17,500 कर दिया गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली की टीम कोहली, डिविलियर्स और धोनी जैसे खिलाड़ियों की लोकप्रियता का लाभ उठाना चाह रही है। वहीं कोहली खुद दिल्ली के रहने वाले हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।