नई दिल्ली. Jio के 4जी फोन को टक्कर देने के लिए Vodafone नए प्लान के साथ मार्केट में आया है। Vodafone ने मोबाइल निर्माता कंपनी, आईटेल से हाथ मिलाया है। आईटेल कम कीमत में मोबाइल फोन बनाने के लिए जानी जाती है। आईटेल के मोबाइल की कीमत 800 रुपये से शुरू होती है। वोडाफोन और आईटेल में हुई करार के मुताबिक आईटेल का मोबाइल खरीदने पर वोडाफोन ग्राहकों को 900 रुपये का कैशबैक देगा। इस कैशबैक को मोबाइल रिचार्ज के जरिए लिया जा सकता है।
31 अक्टूबर तक है ऑफर -
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको आईटेल कंपनी का फोन खरीदना होगा, जिसकी शुरुआत 800 रुपये से है। साथ ही आपको वोडाफोन का सिम भी लेना होगा। अगर आप वोडाफोन के पुराने ग्राहक हैं तो आप भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 25 अगस्त से ही शुरू हो गया। इस ऑफर का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।
18 महीने तक मिलेगा कैशबैक -
फोन खरीदने के बाद आपको हर महीने अपने वोडाफोन नंबर पर 100 या उससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा। इस रिचार्ज करने पर वोडाफोन आपको 50 रुपये का अतिरिक्त टॉकटाइम देगा। इस तरह 18 महीनों में हर माह 100 रुपये का रिचार्ज कराने पर 50 रुपये का आपको अतिरिक्त टॉकटाइम मिलेगा।
आईटेल के इस फोन मॉडल्स पर मिलेगा ऑफर-
it2130, it2131, it2180, it5600, it5602, it5020, it5040, it5060, it5231, it 5232, it5233, it 5320, it5331, it5611, it5613, it5622, it7100
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।