लखनऊ : कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य अधूरे वायदों की ही तरह मोदी सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूर्णतया विफल रही है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं, विशेषकर उन राज्यों में जहां भाजपा का शासन है लेकिन मोदी सरकार इस पर चुप है। उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का सवाल है, इसने दो महीने में वह कर दिखाया जो मोदी सरकार तीन साल में नहीं कर सकी। कुछ रिपोर्टों की मानें तो उत्तर प्रदेश में पिछले दो महीने में महिलाओं के प्रति अपराधों में सात गुना बढ़ोतरी हुई है। प्रियंका ने कहा कि मोदी सरकार केवल प्रचार पर चल रही है। पिछले तीन साल के दौरान जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।