
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर पद से उर्जित पटेल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। पटेल ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बताई है।
रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच पिछले कुछ समय से कई मुद्दों को लेकर तनानती चल रही थी।
हालांकि पिछले दिनों आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद खबर आई थी कि सरकार और उर्जित पटेल के बीच चीजें ठीक हो गई हैं, लेकिन सोमवार को अचानक उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, उर्जित पटेल ने कहा है कि उन्होंने निजी कारणों की वजह से अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया है।
पटेल ने कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात थी कि वह इतने वर्षों तक RBI के साथ अनेक भूमिकाओं में रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।